रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की है। राहुल ने कहा कि कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार मनरेगा पर फोकस कर लोगों को सीधे पैसे दे रही हैं। वहीं मनरेगा के कार्यों को दोगुना करने के प्रयास में जुटी हुई है। राहुल गांधी ने आज पत्रकारों से चर्चा करने के दौरन यह बातें कही।
इधर प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने राहुल के प्रति आभार जताया है। कहा कि गर्व की बात है कि हमारे नेता तारीफ कर रहे हैं। राहुल गांधी भूपेश सरकार के कामकाज को फॉलो कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों को लेकर भूपेश सरकार की जमकर तरीफ की थी। वहीं अब मरनेगा के तहत लोगों के मदद करने पर सरकार की तारीफ की।