Home News छत्तीसगढ़ : मदद बांटते समय हुई भीड़ तो मंत्री लखमा बोले –...

छत्तीसगढ़ : मदद बांटते समय हुई भीड़ तो मंत्री लखमा बोले – इतनी भीड़ तो होगी हम जनप्रतिनिधि हैं; विधायक ने राजनांदगांव में की जनसभा

13
0

धमतरी. प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को धमतरी जिले का दौरा किया। कवासी लखमा स्टेशन पारा भी गए और यहां गरीबों में राशन बांटा। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ गई, भीड़ को नियंत्रित किया जा सके इसका भी कोई बंदोबस्त नहीं था। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन यहां नहीं हो सका। जब मंत्री से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- अब मेरे साथ महापौर आए हैं उनको धक्का देकर तो नहीं भगा सकता ना, पहले के मुकाबले भीड़ कम है, अब इतना तो होगा ही हम जनप्रतिनिधि हैं।


राजनांदगांव के विधायक ने सभा कर डाली 
सभा के बाद विधायक लोगों को सामान भी बांटते हैं।सभा के बाद विधायक लोगों को सामान भी बांटते हैं।

आदिवासी बाहुल्य मानपुर ब्लॉक में इन दिनों मोहला-मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी कोरोना से बचाव और समाधान के लिए शिविर लगा रहे हैं। गंभीर बात तो यह है कि यहां सरपंचों, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षकों और ग्रामीणों की बैठक ली जा रही है। शिविर के नाम पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्वयं विधायक मंडावी लोगों को राहत सामग्री बांटने के नाम पर ऐसे दौर में भीड़ जुटा रहे हैं। विधायक के साथ सीईओ डीडी मंडले, तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, बीएमओ डॉ. एम टीकम, शिक्षा अधिकारी एन निरपुरे भी मौजूद रहे और अपने विचार रखे।

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा- विधायक मंडावी ने पुलिस को सूचना दी थी। विभाग की ओर से पत्र जारी भी किया गया था वे सभाएं न करें। इसके बावजूद ऐसा किया गया है। हमने गृह विभाग को इस संबंध में सूचना दे दी है। आगे जैसा मार्गदर्शन मिलेगा, कार्रवाई की जाएगी।