Home News स्कूल बस ने सड़क किनारे चल रही छात्रा को मारी टक्कर, बाल-बाल...

स्कूल बस ने सड़क किनारे चल रही छात्रा को मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान, सीसीटीवी में कैद हुई घटना.. वीडियो वायरल

12
0

जबलपुर की सड़कों पर बस ड्राइवर बेलगाम हो गए हैं। सड़कों पर मौत की तरह घूम रहे एक बस ने रोड किनारे चल रही छात्रा को जोर की टक्कर मारकर आगे निकल जाती है।

गनीमत रही छात्रा गिरकर फौरन खड़ी हो गई। छात्रा को अंदरुनी चोटे आई हैं। छात्रा पूरी तरह सुरक्षित है। वीडियो में आप देख सकते हैं बस की टक्कर के बाद छात्रा उछलकर दूसरी और गिर गई। अगर छात्रा बस के नीचे आती तो उसकी जान भी जा सकती थी।

छात्रा को टक्कर मारकर बस बेधड़क वहां से निकल जाती है। ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों ने मदनमहल थाने में आरोपी बस चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।