Home News नेता प्रतिपक्ष ने सीएम भूपेश बघेल के अमेरिकी दौरे पर उठाए सवाल,...

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम भूपेश बघेल के अमेरिकी दौरे पर उठाए सवाल, किसानों से किए वादे पूरा करे सरकार…

14
0

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे पर चुटकी ली है। कौशिक ने कहा कि नरवा, घुरवा नहीं वहां घूमने गए हैं सीएम भूपेश बघेल। सीएम का ये दौरा युवाओं के लिए कोई फायदा नहीं पहुंचायेगा ।

नक्सलवाद को लेकर कौशिक ने कहा कि इस सरकार में नक्सली घटनाएं बढ़ी, नक्सली अब शहर के करीब तक पहुंचगए हैं।

धान के डिफरेंस अमाउंट पर गठित समिति को लेकर कौशिक ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ समितियों का गठन होता है, शराब के लिए भी समिति गठित की गई थी पर इसका कोई निराकरण नहीं हुआ। धान खरीदी पर सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है। सरकार को अपना वादा पूरा करना चाहिए।