कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि तनोड़िया पिपलोन मार्ग पर स्थित ग्राम थडोदा और हड़ाई के बीच कच्चे रास्ते पर बनी कुटिया में एक व्यक्ति अवैध रूप से हथियारों का निर्माण कर रहा है।
सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी दिनेश लोहार को हथियार बनाते रंगे हाथों पकड़ लिया, आरोपी के पास से पुलिस ने 11 अवैध देशी कट्टे, एक रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतूस के साथ ही हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी पर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।