Home News पहली बार ममता बनर्जी का नागरिकता कानून पर धमाकेदार ऐलान, बोलीं जब...

पहली बार ममता बनर्जी का नागरिकता कानून पर धमाकेदार ऐलान, बोलीं जब तक जिन्दा…

12
0

मोदी सरकार के नागरिकता कानून का विरोध बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में छात्र सड़क पर उतर आए हैं तो वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इसके विरोध में धरने पर बैठ गईं। वहीं दूसरे दल भी इस कानून का विरोध कर रहे हैं। हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तो कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। इसी विरोध के बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी भड़क उठी हैं। उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर धमाकेदार ऐलान कर दिया है।

असम से लेकर बंगाल तक में जारी है विरोध

नागरिकता कानून बिल के विरोध में असम से लेकर बंगाल तक में जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। ये प्रदर्शन दिल्ली में रविवार को हिंसक हो गया था। छात्रों ने तीन बसों को आग लगा दी थी। हालांकि अब इस प्रदर्शन की आग यूपी तक भी पहुंच गई है। सीएम योगी के प्रदेश में मऊ जिले में प्रदर्शनकारियों ने इस कानून के विरोध में आगजनी कर दी। वहीं प्रियंका गांधी तो दिल्ली में धरना देने बैठ गईं। उन्होंने साफ कह दिया कि ये देश गुंडों की जागीर नहीं है।

ममता बनर्जी ने कर दिया धमाकेदार ऐलान

असम में जहां बवाल थोड़ा कम हो गया है वहीं बंगाल में अभी बवाल जारी है। इसी बीच सीएम ममता बनर्जी कानून को लेकर भड़क गई हैं। उन्होंने् कानून के विरोध में धमाकेदार ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी का ऐलान है कि जब तक वो जिंदा हैं, तब तक बंगाल में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होगा। उन्होंने मोदी सरकार को चुनौती दे दी कि भाजपा चाहे तो उनकी सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं औऱ चाहे तो उनको सलाखों के पीछे डाल सकते हैं।