छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने छत्तीसगढ़ स्थानांतरण नीति 2019-20 के तहत विभिन्न शासकीय कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इस कड़ी में पोड़ी जनपद कार्यालय में लेखापाल के पद पर पदस्थ डीके पांडे का स्थानांतरण धमतरी किया गया है। स्थानांतरण के बाद भी वह अपने पद पर बने हुए हैं। शासन से जारी आदेश के अनुसार स्थानांतरित कर्मचारी को भारमुक्त नहीं किए जाने पर स्वमेव भारमुक्त हो स्थांतरण स्थल में ज्वाइनिंग करें। लेखापाल को संस्था के अधिकारी की ओर से अभी तक भारमुक्त नहीं किया गया। मामले में पोड़ी-उपरोड़ा के सीईओ वीरेंद्र कुमार राठौर का कहना है कि एकतरपᆬा भारमुक्त किए जाने के संबंध में शासन से जारी आदेश की कॉपी अभी नहीं मिली है। लिहाजा कर्मचारी को भारमुक्त नहीं किया गया है।