Home News रेलकर्मी के सूने मकान से जेवरात समेत लाखों की चोरी…

रेलकर्मी के सूने मकान से जेवरात समेत लाखों की चोरी…

16
0

कोरबा। रेलवे कर्मचारी के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात समेत लगभग एक लाख 75 हजार की चोरी कर ली। रेलवे कर्मचारी अपने परिवार के साथ कर्नाटक गया हुआ था। इस दौरान फोन पर उसे घटना की जानकारी दी गई। कर्नाटक से आने के बाद उसने चोरी गए सामानों की जानकारी ली और इसकी शिकायत एक सप्ताह बाद मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई है।

रेलवे कॉलोनी में रहने वाला अमरनाथ झा माल परिचालक के पद पर पदस्थ है। वह 29 अगस्त को अपनी पत्नी पम्मी झा व दो बच्चों के साथ कर्नाटक जाने के लिए निकला था। रात को घर की रखवाली करने के लिए राहुल चौहान नामक युवक को घर की चाबी देकर गया था। 31 अगस्त को उसके पड़ोसी मनोज कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर का सामान अस्त-व्यस्त है। उन्होंने राहुल से जानकारी ली कि आखिर चोरी कैसे हुई। राहुल ने बताया कि बच्चे की तबियत खराब होने के कारण वह उस दिन सोने नहीं गया था, इस बीच चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। अमरनाथ कर्नाटक से लौटने के बाद चोरी गए सामानों की जांच की, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात समेत 30 हजार नकद की चोरी कर ली गई थी। पुलिस अमरनाथ की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही है।