Home News बदहाल सड़क के चलते मोटर साइकिल से ले जाना पड़ा शव…

बदहाल सड़क के चलते मोटर साइकिल से ले जाना पड़ा शव…

8
0

बीजापुर। क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही बारिश से अंदरुनी इलाकों में अधूरी सड़कें, पुल-पुलिये जी का जंजाल बने हुए हैं। मामला आवापल्ली से इलमीड़ी तक निर्माणाधीन सड़क का है, जिसका निर्माण पिछले कई माह से बंद है। लगभग 12 किमी निर्माणाधीन सड़क में कुछ जगहों पर डायवर्सन बारिश की वजह से बह गए। नतीजतन बीते एक पखवाड़े से इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित है। कीचड़, गड्ढों की वजह से लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है। पिछले दिनों लंकापल्ली का एक परिवार बदहाल हो चुके सड़क की वजह से मृत बच्ची के शव को मोटरसाइकिल पर ले जाने को मजबूर हुआ। बताया गया है कि उस परिवार की बच्ची मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन उसका शव मुक्तांजलि वाहन से ला रहे थे। आवापल्ली पहुंचने के बाद वाहन कीचड़ में फंसने के कारण शव को परिजन मोटरसाइकिल से मुश्किलों का सामना करते हुए लंकापल्ली ले गए। आवापल्ली-इलमीड़ी के बीच चारपहिया से लेकर बड़ी वाहनों की आवाजाही संभव नहीं हो पा रही है। परेशानी के संबंध में स्थानीय लोगों ने नईदुनिया को बताया कि बीच का डायवर्सन बह गया है। पुलिये के लिए खुदे गड्ढे परेशानी का सबब बने हुए हैं। कई किलोमीटर तक सड़क कीचड़ से सराबोर है।

लोगों ने बताया कि पखवाड़े भर से सड़क पर आवागमन बुरी तरह से बाधित है। इसके चलते राशन गाड़ियां गंतव्य स्थलों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इलमीड़ी, सेमलडोडी, लंकापल्ली, एंगपल्ली, संकनपल्ली, मुंजलकांकेर जैसे गांव राशन की पहुंच से दूर हो गए हैं। पिछले दिनों जब राशन गाड़ी पहुंची थी तो सड़क खस्ताहाल होने से उसे आवापल्ली में ही उतारना पड़ा। आगे गांवों में संचालित दुकानों में स्टॉक खत्म होने जैसी बातें सामने आ रही हैं।

आवापल्ली से इलमीड़ी तक प्रस्तावित सड़क पर काम विधानसभा चुनाव से पहले प्रारंभ हुआ था, लेकिन चुनाव के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम को रोक दिया गया था। दोबारा काम शुरू नहीं किया गया है। निर्माण एजेंसी की तरफ से जो भी बातें कहीं जा रही हैं, उसमें लेटलतीफी की वजह साफ नहीं है। अधूरी सड़क के चलते करीब एक महीने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। छात्रों से लेकर शिक्षक, स्वास्थ्य अमला भी ड्यूटी स्थल पर पहुंच नहीं पा रहा है।