Home News महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण…

महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण…

27
0

बीजापुर। दीनदयाल अंत्योदय एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मंगलवार को नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 1, 6, 7, 13 व 15 में टीकाकरण दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओं का परीक्षण किया गया। बीपी, एचबी, मलेरिया आदि की जांच की गई। इसके अलावा गभर्वती माताओं की एएनसी जांच व टीकाकरण उपरांत कुपोषित बच्चों की जांच की गई। सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने पोषण माह के तहत पोषाहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।