Home News राजनांदगांव से BJP सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने दी जान से...

राजनांदगांव से BJP सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी

12
0

राजनांदगांव. बीजेपी (BJP) सांसद संतोष पांडेय (Santosh Pandey) को जान से मारने की धमकी (Threats to kill) दी गई है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने उन्‍हें मारने की धमकी दी है. कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने सासंद को एक पत्र (Letter) भेजा है, जिसमें जान से मारने की बात कही गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पत्र तकरीबन एक महीने पुराना है, लेकिन संतोष पांडेय को खत अभी मिला है. बताया जा रहा है कि कवर्धा (Kawardha) के चिल्फी इलाके के किसी कार्यकर्ता के पास यह खत आया था. फिलहाल सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा एसपी से मामले की शिकायत कर दी है.

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नक्सलियों पर लगाम कसने और उन्हें जड़ से खत्म करने के लिए कई ऑपरेशन चलाए जा रहे है. इसके चलते जंगलों में आईटीबीपी, डीआरजी और स्थानीय पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. फोर्स के इन ऑपरेशन से बौखलाए नक्सली अब जवान और जनप्रतिनिधियों को अपना निशाना बनाया के फिराक में है. मालूम हो कि, नक्सलियों ने कुछ दिन पहले कांकेर जिले के आरएसएस कार्यकर्ता दादूराम कोरेटी की निर्मम हत्या कर दी थी. उनके घर से निकालकर कुछ ही दूरी में ले जाकर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब नक्सलियों ने सांसद संतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने संघ प्रचारक को जान से मारने की भी धमकी दे दी है.

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है. बोड़ला क्षेत्र के संघ कार्यकर्ता के घर चिट्ठी छोड़ा गया था. इस खत में सीधे-सीधे संघ का आदमी होने की बात कहते हुए अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी लिखी है. साथ ही जंगल क्षेत्र का दौरा न करने की बात कही गई है.

धमकी को लेकर सांसद पांडेय का कहना है कि धमकी का मुझ पर कोई असर नहीं होगा. मैंने जंगल क्षेत्र का दौरा बंद नहीं किया है. मुझे मिले नक्सली पर्चा का कांकेर में मिले संघ कार्यकर्ता दादूराम को मिले पर्चे से मेल खाता है, जिनकी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. सुरक्षा पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है. वो मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी है. आगे की जिम्मेदारी उनकी है. वो इसकी जांच करे और जो भी आवश्यक कदम है उठाएंगे. वहीं मामले में कवर्धा एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा सांसद को वॉय केटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. दौरे के हिसाब से उनको सुरक्षा मुहैया कराया गया है.