बीजापुर। जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने अमित जोगी की गिरफ्तारी को साजिश बताया है। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में पराजय के डर से साजिश के तहत अमित जोगी को निशाना बनाया है। जारी विज्ञप्ति में सकनी ने कहा है कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में पार्टी से ऐसे प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया गया है, जो आर्थिक तंग परिवार से होने के बावजूद शिक्षित और लोगों के प्रति ईमानदार है। जनता कांग्रेस द्वारा नए और उर्जावान चेहरे को मैदान पर उतारने के बाद भाजपा के साथ कांग्रेस को भी जीत आसान नहीं दिख रही है। ऐसे में राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी को फर्जी मामलों में घसीटकर जोगी परिवार और जनता कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार की कोशिश में है।
सकनी का यह भी कहना है कि नंदराज पहाड़ लीज मामले में पूर्व सरकार की बड़ी भूमिका है। यह जानते हुए भी कि नंदराज पहाड़ आदिवासियों के लिए देवतुल्य है, इसके अस्तित्व को समाप्त कर कार्पोरेट हाथों में बेचने की साजिश रची गई थी। मामले में जितने दोषी पूर्व सीएम हैं, उतने ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। चूंकि अमित जोगी लाल पानी के मुद्दे, नरवा, गरूवा, घुरवा जैसे फ्लाप योजनाओं पर शुरू से आक्रामक रहे, इससे वर्तमान सरकार तिलमिलाई हुई है। बीजापुर जनता कांग्रेस अमित जोगी के गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा करती है।