Home News पैराडाइज स्कूल में बच्चों को दिया कैरियर मार्गदर्शन…

पैराडाइज स्कूल में बच्चों को दिया कैरियर मार्गदर्शन…

1
0

पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए सब्जेक्ट कोचिंग के अलावा कैरियर गाइडेंस का आयोजन किया गया।

सलाहकार सत्यम खांडेलेवार स्टारटप इंडिया शाखा रायपुर ने 10वीं, 11वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को सब्जेक्ट चयन सब्जेक्ट इंटरेस्ट व सामर्थता के आधार पर करना चाहिए। यह भी बताया कि 12वीं के बाद पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें, पाठ्यक्रम चयन करने के बाद अपने अंदर के स्किल को कैसे डेवलप करें, हमें हायर एजुकेशन लेते समय सेल्फ डिपेंडेंस की भावना से आगे की पढ़ाई करनी चाहिए, ताकि हम उच्च शिक्षा के बाद किसी के उपर निर्भर न रहें। हमारे हायर एजुकेशन प्राप्त करने का उद्देश्य आत्म निर्भर बनना होना चाहिए। यह कैरियर गाइडेंस व मोटिवेशनल क्लास बहुत ही प्रभावशील रहा। यह स्कूल के छात्र-छात्राओं को अपनी कैरियर बनाने में सहयोग प्रदान करेगा। इस एजुकेशन कैरियर गाइडेंस व मोटिवेशनल क्लास का आयोजन कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य अभिषेक कुमार, वरिष्ठ विषय शिक्षक करणा दुर्गा, पवित्र बढ़ाई, राजेश पनीकर, चकेश्वर सोनवानी व अंबालिका गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।