शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर में अध्ययनरत यामिनी कश्यप और सविता कावड़े का चयन राज्य स्तरीय में शतरंज प्रतियोगिता में हुआ है। ये उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बस्तर सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेंगी। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय के प्रभारी क्रीड़ाधिकारी प्रो. सुनील कुमार साहू के नेतृत्व में बस्तर सेक्टर का शतरंज दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएगा। जिसका आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में 29 से 31 अगस्त तक होगा।