Home News मलेरिया रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली…

मलेरिया रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली…

1
0

शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला भिरौद के छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य विभाग की मितानिन व शिक्षकों के साथ मलेरिया रोकथाम के लिए जागरूकता रैली निकाली। प्रधान पाठक प्रेम सिंह नेताम ने छात्रों को बताया कि हमारे घर या आसपास के गड्ढों या टंकी में बहुत दिनों से एकत्रित पानी, पुराने टायरों में जमा पानी, नल या कुआं के आसपास एकत्रित गंदे पानी में मच्छर पनपते हैं। इनके रोकथाम के लिए गड्ढों में मिट्टी भर देना चाहिए ताकि पानी एकत्रित न हो या जमा पानी में मिट्टी तेल का छिड़काव करना चाहिए और नियमित घर की साफ-सफाई करनी चाहिए। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी लगाकर सोना चाहिए। जागरुकता रैली में शिक्षक कौशल मंडावी, कमल मंडावी, शिक्षिका दलेश्वरी सिन्हा, राजेश चंद्रवंशी, स्वास्थ्य विभाग से मितानिन सरस्वती कश्यप, जानकी निषाद, लता नेताम, जैन बाई निषाद सम्मिलित थे।