Home News ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में जवान शहीद, एक नक्सली भी मारा गया…

ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में जवान शहीद, एक नक्सली भी मारा गया…

1
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से लगे ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। इसके अलावा एक जवान गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ इस मुठभेड़ में एक नक्सली के भी मारे जाने की खबर है। घटना स्थल से नक्सलियों के कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलकानगिरी जिले के बोंडाघाटी में सुरक्षा बल सर्चिंग पर निकले थे। खैरपुट और कादमगुडा के जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।