नक्सलियों ने फिर एक बार ग्रामीण को निशाना बनाया और मुखबिरी के शक में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव मचाया। कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जूंगड़ा में सोमवार रात 25-30 हथियारबंद माओवादी पहुंचे थे। जो श्यामनाथ आंचला 28 वर्ष के घर पहुंचे और घर से उठाकर उसे अपने साथ ले गए। जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया और युवक की डंडे से पिटाई की।
इसके बाद नक्सलियों ने श्यामनाथ आंचला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को जंगल में फेंककर चले गए। इससे पहले उन्होंने वहां शव के पास पुलिस की मुखबिरी का आरो लगाते हुए पर्ची छोड़ी और एक बैनर भी लगाया, जिस पर कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया गया है।
घटना की पुष्टि करते हुए अंतागढ़ एसडीओपी पुपलेश कुमार ने बताया कि गांव में लगभग 25 से 30 वर्दीधारी नक्सली पहुंचे हुए थे और जन अदालत लगाकर ग्रामीण युवक की हत्या कर दी है। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
धारा 370 हटाने का विरोध
ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट उतारने के साथ-साथ नक्सलियों ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध किया है। नक्सलियों ने अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में पोस्टर लगाए हैं। नक्सलियों ने 23 से 30 अगस्त का विरोध सप्ताह मनाने और इसके विरोध में 30 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। यह बेनर किसकोड़ो एरिया कमेटी के द्वारा लगाया गया है।