आज के समय में सोशल मीडिया फेमस होने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसके कारण लोग रातों ही रात में जमीन से आसमान की ऊंचाइयों पर पहुँच जाते हैं।
आज हम आपको को एक ऐसी मॉडल के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो बेहद ही सुन्दर और आदिवासी परिवार से है। इस मॉडल को मिसेज इंडिया का खिताब भी दिया गया है ।
हम भारत की सबसे खूबसूरत आदिवासी महिला प्रीति मीणा की बात कर रहे है। यह राजस्थान की सबसे खूबसूरत महिला हैं। इन्होंने 2018 में मिसेज राजस्थान का खिताब भी जीता था।
एक छोटे से परिवार में रहने वाली प्रीति मीणा के पति एक इंस्पेक्टर हैं। दोस्तों वर्तमान में ये महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं और अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं।
प्रीति मॉडलिंग व कक्षा 12वीं से पीजी तक पढ़ाई में भी टॉपर रही हैं। फिलहाल प्रीति समाज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला अत्याचार, स्वच्छ भारत अभियान, महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रमों में सहभागिता निभाकर समाज में सकारात्मकता का संदेश दे रही हैं।
मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018 की फाइनलिस्ट प्रीति मीना का विशेषकर महिलाओं के लिए संदेश है कि जो भी सपना देखो, उसे पूरा करने का जज्बा भी रखो।
तीन वर्षीय पुत्र-पुत्री जुड़वां बच्चों की मां प्रीति ने बतौर गृहिणी घर-परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए यह मुकाम हासिल किया है। जो निश्चित रूप महिलाओं के लिए प्रेरणास्पद है।