Home News एयरफोर्स जवान ने खुद को मारी गोली, कारणों का पता लगाने में...

एयरफोर्स जवान ने खुद को मारी गोली, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

1
0

कसौली एयरबेस स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारी ने सर्विस राइफल से गोली चलाकर खुदकुशी कर ली। कसौली पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर सायं करीब साढ़े छह बजे की है। मृतक की पहचान कृष्णनंदा चौधरी (24) निवासी गांव महारानी, जिला गोमतीनगर, त्रिपुरा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार मृतक ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया, उस दौरान वह संतरी की ड्यूटी पर था और उसने रेस्ट रूम में ही खुद पर गोली चला दी।

मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि शव का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। एयरफोर्स कर्मचारी ने यह कदम क्यों उठाया, इसके हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है।