Home News नक्सल क्षेत्र में बिना सूचना के आठ घंटे बंद रही बिजली

नक्सल क्षेत्र में बिना सूचना के आठ घंटे बंद रही बिजली

16
0

जिला मुख्यालय के ह़दय स्थल कहे जाने वाले इलाके में रविवार को बिना सूचना के आठ घंटे बिजली बंद रही। इससे लोग हलाकान हुए। कंट्रोल रूम में बार-बार फोन कर बिजली आने का समय पूछते रहे। बिजली सुबह करीब साढ़े दस बजे से बंद रही। देर शाम 7 बजे बिजली लौटी तो लोगों को राहत मिली। उधर अधिकारियों का कहना है कि बिजली बंद रहने की सूचना शनिवार की शाम उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर दिया गया था लेकिन यह कितने और किसके मोबाइल पर आया, लोगों को मालूम नहीं।

रविवार को दिन भर बारिश होती रही है और लाइन खींचने व ट्रांसफार्मर लगाने नगर के एक हिस्से में बिजली बंद रखा। बिजली बंद रहने से दंतेश्वरी मंदिर, मेडका डोबरा, सिटी कोतवाली, पुलिस लाइन, गायत्री मंदिर परिसर, बीएसएनएल दफ्तर और कालोनी सहित हास्पिटल परिसर प्रभावित हुआ। इलाके के लोग बिना सूचना के बिजली बंद होने से लोग परेशान रहे। रविवार होने से सरकारी कर्मचारी और अन्य घरों पर कई कार्य संपादित करते हैं। इलाके के दुकानों पर भी ग्राहकी अवकाश दिवस पर अधिक रहती है लेकिन दिन भर बिजली बंद होने खासी परेशानी हुई। लोग बिजली के संबंध में कंट्रोल रूम पर फोन लगाने पर पहले 3 से 4 बजे के बीच बिजली आने का आश्वासन मिला लेकिन बाद में यह आधा घंटा, एक घंटे की बात कहते आखिर 7 बजे तक गुल रही। इस बीच लोग बारिश में मेंटेनेंस और ट्रांसफार्मर शिफ्ट की बात को लेकर नाराजगी जाहिर करते रहे। लोगों का कहना है कि साल पर मेंटेनेंस के बावजूद विभाग बारिश की झड़ी के बीच क्या काम कर रहा है। यदि कोई आपातकालीन कार्य भी था घंटे-दो घंटे में पूरा करना चाहिए।