Home News दंतेवाड़ा में 23 को होगा मतदान, 27 को परिणाम

दंतेवाड़ा में 23 को होगा मतदान, 27 को परिणाम

21
0

लोकसभा चुनाव के दो दिन पहले नक्सली विस्फोट में विधायक भीमा मंडावी और उनके चार अंगरक्षक शहीद हो गए थे। इसके बाद रिक्त हुए दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 23 सितंबर को होगा। उपचुनाव की घोषणा रविवार को निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। इसके साथ विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

रविवार को निर्वाचन आयोग ने दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख का एलान किया है। 23 सितंबर को मतदान और 27 को परिणाम बताए जाएंगे। चार सितंबर तक नामांकन, पांच को स्क्रूटनी और सात सितंबर को नाम वापसी की तारीखें तय की गई हैं।

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा के भीमा मंडावी ने कांग्रेसी उम्मीदवार देवती कर्मा को दो हजार से अधिक मतों से शिकस्त दी थी लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान से ठीक दो दिन पहले 9 अप्रैल को नकुलनार के ग्राम श्यामगिरी में नक्सलियों ने बारूदी विस्फोट कर भीमा के वाहन को उड़ा दिया। इसमें भीमा मंडावी सहित उनके अंगरक्षक शहीद हो गए थे। इसके बाद दंतेवाड़ा विधानसभा सीट रिक्त थी।

चुनाव तिथि तय होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी को लेकर नए सिरे से मंथन भी शुरू कर दिया है। रविवार को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं का दौरा जिले में था। इस दौरान गीदम- दंतेवाड़ा में कार्यक्रम तय था पर आचार संहिता लगने से गीदम पहुंचे नेताओं ने सांस्कृतिक भवन के एक बंद कमरे में ही चर्चा की। सूत्र बता रहे हैं कि जिले में लोकार्पण, शिलान्यास सहित अन्य कार्यक्रम तय थे, जिसे निरस्त करना पड़ा। बावजूद इसके दंतेवाड़ा पहुंचे नेता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनियमित शासकीय कर्मचारियों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि यहां किसी तरह की घोषणा नहीं की गई लेकिन मंच पर पहुंचकर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कर्मचारियों को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व विधायक देवती कर्मा, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, जिलाध्यक्ष विमल सुराना आदि मौजूद थे।

उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं

विधानसभा चुनाव के लिए दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं की है। बावजूद कांग्रेस से पूर्व विधायक देवती कर्मा और भाजपा से स्व भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को टिकट दिए जाने की चर्चा है। पार्टी कार्यकर्ता भी इसी मंशा में हैं और अन्य कोई दावेदारी अभी तक पेश नहीं हुई है। पिछले चुनाव के दौरान छविंद्र कर्मा, चैतराम अटामी सहित अन्य लोगों ने भाजपा- कांग्रेस से दावेदारी की थी लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया था।