Home News शराब की तस्करी करते वाहन समेत तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

शराब की तस्करी करते वाहन समेत तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

15
0

जिले में आबकारी विभाग के संरक्षण के चलते शराब तस्करी का गोरखधंधा चल पड़ा है। शुक्रवार रात ऐसे ही अवैध तस्करी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने तीन शराब तस्करों समेत अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी और अवैध शराब के अलावा आरोपियों के पास से एक लाख 80 हजार रूपये नकद राशि भी बरामद की गई है। कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर बारिक ने बताया कि बीती रात उन्हें अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर आरोपियों समेत अवैध शराब को पकड़ने के लिए कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, पीयूष कटियार, शिवभजन राना और धनुष यादव समेत कुछ जवानों की टीम बनाकर इन्हें नगर में जगह-जगह तैनात किया गया था। इसी दौरान इंदिरा मार्केट के पास गीदम की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 17 एच 2914 को रोककर जब तलाशी ली गई तो वाहन से 30 पेटी बीयर पाई गई, जो अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी। 234 लीटर अवैध शराब की कीमत तकरीबन 61 हजार 2 सौ रुपये बताई जा रही है। अवैध शराब के साथ आवापल्ली निवासी आरोपी प्रदीप साहू, महेश गुप्ता और इजराइल खान को हिरासत में लिया गया है, जिनके पास से एक लाख 80 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। तीनों युवकों पर आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।