जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र में पदस्थ सीआरपीएफ 199 बटालियन के अधिकारी और जवान नक्सलियों से लोहा लेने के साथ सामाजिक सरोकार और जागरूकता के कार्य में भी जुटे हैं। शनिवार को जवानों ने पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय लोगों से मधुर संबंध के साथ जागरूकता बढ़ाने फूलगट्टा, पातरपारा और कर्रेमरका के ग्रामीणों के साथ मिलकर पांच सौ फलदार पौधों का रोपण किया। बरसात के बाद सीआरपीएफ द्वारा इलाके में आवश्यकतानुसार गांव-गांव में जल संरक्षण के लिए तालाब खुदवाने और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने अभियान चलाकर शालात्यागी और नवप्रवेशी बच्चों को स्कूल और आश्रम तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया जाएगा। कमांडेंट एम मोहन ने बताया कि शनिवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत इलाके में ग्रामीणों के साथ मिलकर फलदार पौधों का रोपण किया गया। अभियान के तहत बरसात के बाद वे अपने जवानों के साथ दौरा करेंगे और लोगों से बात करने के पश्चात आवश्यकतानुसार उन इलाकों में जल संरक्षण की दिशा में काम करते हुए तालाब खुदाई का काम कराया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर सुविधाओं से महरूम और पहुंचविहीन इलाकों के ग्रामीणों को शासन- प्रशासन से बात कर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी।