नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ग्रामीणों का विश्वास जीतने और उनके करीब पहुंचने सीआरपीएफ लाख जतन कर रही है। इसी कड़ी में ग्राम कुमाकोलेंग में सीआरपीएफ 227 सी बटालियन द्वारा श्रीराधाकृष्ण मन्दिर का निर्माण कर जन्माष्टमी के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा करा लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की भी सहभागिता रही। इस अवसर पर सेकेंड इन कमांड मनोरंजन कुमार व असिस्टेंट कमाण्डेंट अखिलेश्वर कुमार द्वारा ग्रामीण श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन करवाया गया।प्रसाद ग्रहण करने कुमाकोलेंग के अलावा आसपास के ग्राम चिऊरवाड़ा, सौतनार, बाड़नपाल के ग्रामीण भी पहुंचे
सुरक्षा बलों एवं ग्रामीणों के बीच कम होती दूरी का एक बहुत ही बढ़िया नजारा यहां देखने को मिला। आम तौर पर देखा जाता है कि मंदिर में पंडितों के द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है परन्तु यहां स्थानीय आदिवासी गायत्री भक्तों के द्वारा विधि विधान से वैदिक रीति से श्रीराधाकृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। ज्ञात हो कि नक्सल प्रभावित बस्तर के पुलिस थाना-चौकियों के साथ सीआरपीएफ के कैम्पों में बजरंग बली, दुर्गा मंदिर के साथ शिवालय भी बनाए गए हैं जो ग्रामीणों के साथ ही जवानों के आस्था का केन्द्र भी है। पहली बार कैम्प में श्रीराधाकृष्ण मंदिर बनवाया गया है।