झारखंड के लातेहार जिले में सेमरी गांव के नजदीक एसजेएमएम (SJMM) के सदस्यों ने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) के पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव की धारदार हथियार (Sharp weapon) से गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी है. हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. उग्रवादियों ने इस घटना को सेमरी गांव में अंजाम दिया. पूर्व जिला अध्यक्ष का शव निन्दिर डेमू मार्ग पर पड़ा हुआ मिला. शव के पास से एसजेएमएम नक्सली(Naxalite) संगठन के दो पर्चे भी मिले हैं.
हत्या की जिम्मेदारी एसजेएमएम के राकेश सिंह ने ली
हत्या की जिम्मेदारी एसजेएमएम के राकेश सिंह ने ली है. वहीं पर्चे में यह आरोप लगाया गया है कि अखिलेश श्रीवास्तव ने दो करोड़ रुपए का गबन किया है. इसके साथ ही पर्चे में आरोप लगाया गया है कि अखिलेश श्रीवास्तव महिलाओं का शोषण भी करता था. एसजेएमएम के राकेश सिंह ने कहा है कि अखिलेश श्रीवास्तव गरीबों को लूटता था और हम उसकी हत्या कर लोगों को उसके अत्याचार से मुक्ति दिला रहे हैं.

मृतक अखिलेश श्रीवास्तव की पत्नी ने कहा कि जमीन और प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से उनके पति की हत्या करवाई गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने कहा कि हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं की जांच की जायेगी. साथ ही ये दावा किया कि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.