Home News 166 बाल्कोकर्मियों को मिला उत्कृष्ट उत्पादन सम्मान

166 बाल्कोकर्मियों को मिला उत्कृष्ट उत्पादन सम्मान

14
0

 भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बाल्को) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के लिए 166 बाल्कोकर्मियों और 85 ठेका कामगारों को उत्कृष्ट उत्पादन सम्मान प्रदान किया। पॉट लाइन-वन रूम-टू सेक्शन-पᆬाइव को विजेता, पॉट लाइन-टू, ग्रुप बी-वन को समूह विजेता और सेक्शन-सेवन, पॉट लाइन-टू को सेक्शन विजेता का पुरस्कार दिया गया। कर्मचारियों और ठेका कामगारों को उनके परिवारजनों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। बाल्को के पॉट रूम एवं कार्बन प्रमुख आरके सिंह, पॉट लाइन-वन रूम-टू प्रभारी पवन पाटिल, पॉट लाइन-टू रूम-थ्री प्रभारी मनोज रमैया, पॉट लाइन-टू के शिफ्ट सुपरिंटेंडेंट डी दयानंद व अमित स्वर्णकार ने बाल्कोकर्मियों व ठेका कामगारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम बाल्को टाउनशिप के मंगल भवन में आयोजित हुआ।