Home News छत्तीसगढ़ : जड़ी-बूटी दिवस के साथ 1500 पौधों का वितरण

छत्तीसगढ़ : जड़ी-बूटी दिवस के साथ 1500 पौधों का वितरण

204
0

पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद से संबंधित फलदार व छायादार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।

ट्रांसपोर्ट नगर चौक में आयोजित कार्यक्रम में प्रांत धाम प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ रणधीर पांडेय, आर्य समाज प्रमुख गोपीराम आर्य, प्रांत प्रभारी जया मिश्रा उपस्थित थे। इस दौरान आंवला, नीम, गिलोय, भूमि आंवला, ब्राम्ही, चंदन, परिजात, जामुन, आम, पत्थरचट्टा, मधुनाशनी, मुनगा सहित 1500 पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रामस्वरूप पटेल, गोविंद साहू, रामेश्वर पांडेय, लक्ष्मी, दशरथ प्रजापति, सुकलाल चौहान, ईश्वर बघेल, लक्ष्मण दास, प्रवीण महानंद, कन्हैया पटेल, जयशंकर, सूर्यकांता, सजना, मीना पटेल, इंद्राणी पांडेय, एसएस मूर्ति, आशा सोनी, धर्मेंद्र यादव, किरण जैस, रमेश जैस सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।