Home News छत्तीसगढ़ : गलियों की सड़कों पर कीचड़, लोगों का चलना मुश्किल

छत्तीसगढ़ : गलियों की सड़कों पर कीचड़, लोगों का चलना मुश्किल

206
0

जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम धौड़ाई के गायत्रीपारा, पनकापारा, आश्रमपारा, मरारपारा, स्कूलपारा की सड़कों पर लोगों का चलना दुभर हो गया है। बारिश की वजह से कीचड़ में तब्दील हुए सड़कों में चलने पर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दस दिनों से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। रहवासी आपनी रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाहर जा नही पा रहे हैं। कई बार जब स्कूली बच्चे इस मार्ग से गुजरते है तो बहुत सारी परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। स्कूली बच्चे अपनी साइकिल को कंधे मे रखकर इन सड़कों को पार कर रहे हैं। कई बार छात्र कीचड़ मे गिर जाते है जिससे उनकी गणवेश खराब हो जाती है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर पीएस एल्मा को आवेदन कर शिकायत भी किया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मे कीचड़ के संबंध मे सरपंच लता कोर्राम को मौखिक रूप से कई बार अवगत करा चुके हैं पर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।