Home News कविता के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद को किया याद, कसईपाली में आदर्श...

कविता के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद को किया याद, कसईपाली में आदर्श गोठान का शुभारंभ

9
0

मुंशी प्रेमचंद जयंती एवं हरेली उत्सव के अवसर पर कवि मंच कटघोरा के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन सांस्कृतिक भवन कटघोरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित थे। अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ साहित्यकार माणिक विश्वकर्मा नवरंग ने की। काव्य पाठ से पहले उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रेमचंद की कहानी से संबंधित किताब और एक कलम देकर सम्मानित किया गया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंघिया कक्षा 12वीं के छात्र ने कफन नामक कहानी सुनाया और सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा की छात्रा ईशा यादव ने ईदगाह कहानी का वाचन किया। उत्सव में पहुंचे अतिथि कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से डॉक्टर प्रेमचंद को याद करते हुए रचना पढ़ी। तत्पश्चात जिले के कोरबा, कटघोरा, पाली, पोड़ी-उपरोड़ा एवं ग्रामीण क्षेत्र के छुपे रूस्तम कवियों को मंच प्राप्त हुआ। कवियों ने छत्तीसगढ़ी भाषा, व्यंजन एवं विलुप्त होती हरेली त्योहार की संस्कृति पर अनेक काव्य रचना पढ़ी। माणिक विश्वकर्मा नवरंग, दीप दुर्गवी, गीता विश्वकर्मा, सुधा देवांगन, इकबाल अंजान, कृष्ण कुमार चंद्रा आदि कवियों ने शमां बांधा। पीएन योगी, डॉ. शेख इश्तियाक, हास्य कवि संतोष रात्रे, हीराकांत हीर, वेदराम जाटवर, वेदांज देवव्रत देव, सुरेश चंद्रा आदि ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक रविकांत पांडेय थे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक डॉ. शेख इश्तियाक और गणेश राम राजपूत ने किया। डॉ. इश्तियाक ने समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में भारी संख्या में नगर के नागरिक उपस्थित थे।

गेड़ी पर चढ़कर लिया आनंद

मादन । हरेली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। युवाओं और बच्चों ने गेड़ी पर चढ़कर आनंद लिया। नारियल फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। किसानों ने अपने खेतों में जाकर भेलवा पेंड़ की डगाल को तोड़कर खेत में गड़ाया। कुल देवता की विधि विधान से पूजा अर्चना की।

कसईपाली में आदर्श गोठान का शुभारंभ

चाकाबुड़ा। बांकीमोंगरा क्षेत्र ग्राम बुंदेली कसईपाली में हरेली त्योहार के अवसर पर आदर्श गोठान का शुभारंभ किया गया।गोठान की शुरुआत अगरबत्ती जलाकर व श्रीफल तोड़कर किया गया। गोठान में गांव के सरपंच रूपसिंह विंध्यराज ने पौधरोपण किया। महिलाओं ने 50 से अधिक पौधों का रोपण किया। पौधे की सुरक्षा के लिए बांस के सुरक्षा कवच भी बनाए। इस दौरान बच्चों ने गेड़ी चढ़ने का लुत्फ उठाया। इस अवसर रोजगार सहायक सुरेश कुमार, नरेश कुमार, केवरा, लछमिन, लीला, पार्वती, हेमिन, गंगोत्री, उमा देवी, मंगल, झुल, सावित्री, सुनीता, राजकुमारी, ईश्वरी, अनिता, जानकी, रामकुंवर सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।