नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 के संदर्भ में मतदाता सूची तैयार करने, पुनरीक्षित करने के संबंध में निगम कार्यालय साकेत भवन में रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अन्य संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों को पुनरीक्षण कार्य का सघन एवं सूक्ष्म प्रशिक्षण दिया गया।
जिले में नगर पालिका आम निर्वाचन की तैयारियां की जा रही है। तैयारियों के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरूप निर्वाचन नामावली तैयार किए जाने एवं पुनरीक्षित किए जाने का कार्य किया जाना है। इस हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। साकेत भवन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश नंदनी साहू की उपस्थिति में मुख्य मास्टर ट्रेनर एमएम जोशी ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों व कार्य में संलग्न किए गए अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को कार्य का सघन एवं सूक्ष्म प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसडीएम कटघोरा अजय उरांव, डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम, कोरबा तहसीलदार सुरेश कुमार साहू, नायब तहसीलदार कोरबा विरेंद्र कोसले, नायब तहसीलदार दीपका एसके पैकरा, निगम के उपायुक्त बीपी त्रिवेदी, नगरीय निकाय कटघोरा, दीपका, पाली एवं छुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि के साथ अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मास्टर टे्रनर एमएम जोशी ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने हेतु प्रारूप क, नाम सुधार हेतु प्रारूप ख एवं नाम कटवाने हेतु प्रारूप ग प्रपत्र भरने होंगे। प्रत्येक के लिए संबंधित को साक्ष्य प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित फॉर्म त्रुटिरहित रूप में पूर्ण रूप से भरे जाने चाहिए। दावा-आपत्ति के बाद वृद्धि या कमी दो फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि वृद्धि या कमी दो फीसदी से अधिक होती है तो उसके ठोस कारण बताने होंगे। उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए अधिकारियों से कहा कि नाम जोड़ने या कटवाने के लिए यदि आपके पास थोक में नाम प्रस्तुत किए जाते हैं तो उन्हें आपको स्वीकार नहीं करना है। जिस व्यक्ति का नाम जोड़ा जाना है, उसे आपके सामने उपस्थित होना होगा। उन्होंने विशेष रूप से रेखांकित करते हुए कहा कि निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्य पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टे्रनर जोशी ने मतदाता सूची तैयार करने, पुनरीक्षित करने के संबंध में क्रमबद्ध रूप से की जाने वाली संपूर्ण कार्रवाई से संबंधित छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों की जानकारी उपस्थित अधिकारियों को दी। तद्नुसार सभी आवश्यक कार्रवाई त्रुटिरहित रूप से संपादित कराए जाने के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया।