अलायंस क्लब इंटरनेशनल ऊर्जाधानी 167 एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की कोरबा इकाई की ओर से प्रशिक्षण केंद्र एसबीआइ सेंटर में महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इस दौरान सेनेटरी नैपकिन के फायदे और नुकसान के बारे में बताया गया।
इंटरनेशनल एडवाइजर व महिला सम्मेलन की उपाध्यक्ष भगवती अग्रवाल, मोटीवेटर अहमद, नीता दुआ ने महिलाओं को मोटिवेट करते हुए उन्हें स्वास्थ्य एवं आत्म सम्मान के साथ जीवन जीने के बारे में बताया। अलायंस क्लब व महिला सम्मेलन की तरफ से डायरेक्टर बरुआ को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर एसबीआइ सेंटर के डायरेक्टर बरुआ, जनपद के एडिशनल सीईओ केशव वारिया, अलायंस क्लब की अध्यक्ष हेमा अग्रवाल, सचिव बंटी गुप्ता, सह सचिव पिंकी कौर, नेहा चौधरी, अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की अध्यक्ष पुष्पा बंसल, सह सचिव किरण गोयल, उमा डिडवानिया, लता, हरदीप दुआ उपस्थित थे।