छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दंतेवाड़ा जेल ब्रेक कांड के मास्टर माइंड को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम दीपक उर्फ मासू मड़कम कंपनी नंबर 2 का सदस्य बताया जा रहा है. मड़कम पर 3 लाख रूपए का इनाम घोषित था. इसके साथ ही वो सेक्शन कमांडर के पद पर भी कार्य करता रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक मड़कम पर हत्या, अपहरण, और आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. जवानों ने साप्ताहिक बाजार भैरमगढ़ से इस नकसली को गिरफ्तार किया है. जिला बल और DRG के जवानों की ये संयुक्त कार्रवाई थी.
ऐसे दिया था वारदाम को अंजाम
बता दें कि 16 दिसंबर 2007 को दंतेवाड़ा जेल में देश की सबसे बड़ी जेल ब्रेक कांड को अंजाम दिया गया था. इसमे 299 कैदी जेल से फरार हो गए थे. फरार हुए कैदियों में 68 नक्सलियों के फरार होने की बात कही गई थी.