Home News लाश की खबर पर पहुंची पुलिस तो माजरा निकला अलग

लाश की खबर पर पहुंची पुलिस तो माजरा निकला अलग

575
0

कोरबा। वाट्सएप पर फेक मैसेजेस पुलिस के लिए किस तरह सिरदर्द साबित हो रहे हैं, इसकी बानगी तब देखने को मिली जब उन्हें सोशल वाट्सएप मैसेज और कुछ मीडिया के लोगों से रिस्दी इलाके में किसी महिला की लाश दिखाई देने की जानकारी हाथ लगी। महिला की लाश की खबर लगते ही बाल्को पुलिस के भी कान खड़े हो गए। टीआइ लखन पटेल के निर्देश पर थाने के एएसआई सदल-बल मौके पर पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें कुछ और ही बात पता चली। हालांकि यह बातें उन्हें राहत देने वाली थी। दरअसल मौके पर पूछताछ के दौरान एक शख्स से पुलिस की मुलाकात हुई। शख्स ने उन्हें बताया की जिस महिला की लाश की खबर उन्हें दी गई है, वह कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी फूलकुंवर है। तीन बच्चों की मां फूलकुंवर कुछ दिन पहले काफी बीमार थी और इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। गरीबी और संसाधन की कमी चलते उसने अपनी पत्नी का कफन-दफन रिस्दी के स्पंज कंपनी के सामने जंगल में ही कर दिया था। संभवतः इसी लाश की खबर उन्हें वाट्सएप के जरिए दी गई होगी। पुलिस ने लाश के कफन-दफन की पुष्टि की और फिर राहत की सांस लेकर वहां से लौट गई।