जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर खूनी सड़क ने दो लोगों की जान ले ली। घटना बांगों थाना क्षेत्र के लमना की है। बाइक सवार दो युवक खड़ी ट्रक से टकरा गए। इस घटना में दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना तड़के चार बजे की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको को बता दे कि 6 माह के भीतर करीब 140 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में सड़के कितनी खतरनाक है। पुलिस और प्रशासन के तमाम कवायदों के बाद भी दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है।