Home News नाबालिग का अपहरण करने वाला हरियाणा में गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण करने वाला हरियाणा में गिरफ्तार

223
0

नाबालिग का अपहरण करने वाले को गिरफ्तार करने में सुहेला पुलिस ने सफलता पाई है। उसे पानीपत (हरियाणा) में गिरफ्तार किया गया है।

प्रार्थी ने चार जुलाई 19 को थाना सुहेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसकी नाबालिग लड़की को एक जनवरी 17 को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस आरोपी की लगातार पता तलाश कर रही थी। इसी दौरान 23 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपी प्रवीण सोनवानी पिता मालिक राम सोनवानी ग्राम बरडीह द्वारा अपहृता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर कर पानीपत हरियाणा ले गया है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक नीतू कमल को हालात से अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर व एसडीओपी भाटापारा केबी द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम को हरियाणा (पानीपत) रवाना किया गया जो हरियाणा पंहुचकर (थाना मॉडल टाउन हरियाणा पुलिस, शक्ति वाहिनी) की मदद से अपहृता को आरोपी प्रवीण सोनवानी के कब्जे से किराए के मकान से बरामद किया गया। अपर सत्र न्यायालय (पॉक्सो) भाटापारा में उसे पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण को सुलझाने में सुहेला थाना प्रभारी रोशन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मोहम्मद अरसद खान, परमानंद रथ, आरक्षक राम मोहन राय, प्रदीप केंवट, संजय ध्रुव, महिला आरक्षक जानकी साहू व साइबर सेल के आरक्षक मोहन मेश्राम का विशेष योगदान रहा।

पलारी थानांतर्गत नगर पंचायत पलारी के वार्ड क्रमांक सात का पांच वर्षीय अबोध बालक हवस का शिकार बन गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर पंचायत पलारी के पांच वर्षीय बालक नगर में हो रहे राम कथा में शामिल होने शाम पांच बजे गया था। उसी समय 17 वर्षीय नाबालिग युवक भी राम कथा के पास बैठा था। वह उस अबोध बालक को बहला फुसलाकर ले गया और पास में सकरी गली में ले जाकर पहले उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और अप्राकृतिक कृत्य किया फिर उसे छोड़ दिया। अबोध बालक को दर्द होने पर उसने घर जाकर अपने पिता को इसकी जानकारी दी। तत्काल उसने पलारी थाना जाकर शाम छह बजे रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उसे किशोर न्यायालय में पेश किया जहां से रिमांड पर बाल सुधार गृह रायपुर भेज दिया गया। पलारी क्षेत्र में इस प्रकार अप्राकृतिक कृत्य का पहला मामला है जिससे नगर वासियों में रोष व्याप्त है।