जांजगीर जिले में एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों गंभीर रूप से घायल हो गए है. हमलावरों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. मिली जानकारी के मुताबिक घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि एक साल पहले इसी परिवार के एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. अब फिर एक बार परिवार वालों पर हमला किया गया है. फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रायगढ़ रेफर कर दिया गया है. डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद की ये पूरी घटना है.
सभी घायलों की हालत नाजुक
पूरी घटना डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद की है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले शशीभूषण चंद्रा गुरुवार दोपहर अपने परिवार के साथ घर पर ही था. इसी दौरान कुछ हमलावर आए और शशीभूषण, उनकी पत्नी और दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया
बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से सभी पर वार किया. आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिर सभी को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रायगढ़ रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घायलों के होश में आने के बाद पुलिस पूछताछ करने की बात कर रही है.