Home News दन्तेवाड़ा में कृषक ऋण माफी शिविर आयोजित : किसानों को आसान कृषि...

दन्तेवाड़ा में कृषक ऋण माफी शिविर आयोजित : किसानों को आसान कृषि ऋण सुलभता की दी गयी जानकारी

13
0

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में कृषक ऋण माफी शिविरों का आयोजन कर किसानों को आसान कृषि ऋण सुलभता सहित खेती-किसानी सम्बन्धी परामर्श और विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ फसल का बीमा किये जाने किसानों को समझाईश दी जा रही है। इसी कड़ी में 24 जुलाई को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दन्तेवाड़ा में कृषक ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया।
     जिसमें राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों को कृषि ऋण लेने की समझाईश दी गयी। इस दौरान उपसंचालक कृषि ने किसानों को समसामयिक कृषि सलाह देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अपने खरीफ धान एवं मक्का फसल का बीमा कराये जाने की समझाईश दी। उन्होंने खरीफ सीजन के लिये वर्तमान में उपलब्ध बीज, जैविक खाद और अन्य कृषि आदान सामग्री के बारे में अवगत कराया। वहीं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक दन्तेवाड़ा के अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजनान्तर्गत लैम्पस दन्तेवाड़ा के अंतर्गत 261 किसानों का एक करोड़ 23 लाख 34 हजार रुपये कृषि ऋण माफ किया गया है। 
    इस वर्ष लैम्पस दन्तेवाड़ा द्वारा अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये 258 किसानों को 48 लाख रुपये फसल ऋण प्रदान किया गया है। इस दौरान प्रभारी उपसंचालक पशुपालन विभाग ने वर्षाकाल में पालतू पशुओं की देखभाल और संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं उपचार के बारे विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय जनकल्याकारी योजनाओं के सम्बंध में अवगत कराया। शिविर में उद्यानिकी और मत्स्यपालन विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, पंचायत पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कृषकगण तथा विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।