Home News बिहार : सोनुवा के पाताहातु गांव में नक्सलियों ने की दो पूर्व...

बिहार : सोनुवा के पाताहातु गांव में नक्सलियों ने की दो पूर्व नक्सलियों की हत्या

20
0

चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित सोनवा थाना क्षेत्र के पताहातू गांव में मंगलवार की रात 2 लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

इधर इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महाथा ने बताया की भाकपा माओवादी ने अपने संगठन के दो पूर्व नक्सलियों की हत्या की. मारे गए दोनों नक्सली बागुन बोदरा व डांगो मुंडा माओवादी थे और कमांडर जीवन कंडुलना दस्ते के सदस्य थे. कुछ समय से वे संगठन छोड़ गांव में रह रहे थे. बीती रात दोनों को चार वर्दी धारी माओवादियों ने गोली मार कर की हत्या कर डाली.

बता दें कि दोनों मृतक की की संलिप्तता पहले भी पीएलएफआई संगठन के साथ रही है. काफी दिनों से यह लोग संगठन से दूर रह रहे थे जिस वजह से इनकी हत्या नक्सलियों ने की है.