Home News दुब्बाटोटा में उद्योग मंत्री श्री लखमा ने किया हाईस्कूल का लोकार्पण

दुब्बाटोटा में उद्योग मंत्री श्री लखमा ने किया हाईस्कूल का लोकार्पण

14
0

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के दूरस्थ क्षेत्र दुब्बाटोटा में हाईस्कूल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाई स्कूल भवन की जरूरत यहां के छात्रों के लिए थी आज इसका लोकार्पण हो जाने से अब छात्र इस सुविधा युक्त स्कूल में पढ़ाई करेंगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस स्कूल भवन की आधारशिला उन्होंने 10 वर्ष पहले रखी थी इसका आज लोकार्पण किया गया हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार बनते ही शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। दुब्बाटोटा के हाईस्कूल भवन 58.12 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इसमें अभी 85 बच्चे कक्षा छठवीं से दसवीं तक के अध्ययन कर रहे हैं। यह हाईस्कूल भवन तीन सौ छात्रों की क्षमता का हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि आगामी वर्षों में यहां बारहवीं तक का स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल भवन के निर्माण में जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंदन कुमार भी मौजूद थे।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्राथमिकता ग्रामीण, गांव, गरीब, दलित, किसान है, इसके लिए राज्य शासन द्वारा सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। श्री लखमा ने कहा कि राज्य शासन अब जिला खनिज न्यास निधि की राशि बच्चों को शिक्षित करने, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य, छोटे-छोटे किसानों के खेतों में सिंचाई सुविधा करने, बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करने तथा शिक्षा सुविधा के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से कराएगी। गरीबों को एक रुपए किलो चांवल और अन्य परिवारों को रियायती दर पर राशन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब आयकर चुकाने वालों को भी 10 रुपए प्रति किलो की दर से चांवल प्रदान किया जाएगा। श्री लखमा ने कहा कि आगामी माह में बस्तर क्षेत्र के लोगों को चना और नमक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने कहा कि मंत्री श्री लखमा सुकमा जिले में सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल भवन, अस्पताल और अन्य जरूरी कार्यों को कराने के लिए लगातार प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि श्री लखमा क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए समुचित प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जगरगुंडा और भेज्जी में पिछले दिनों 13 वर्ष बाद मंत्री जी ने स्कूलों की फिर से शुरुआत करवाया है। इसके पहले यहां के स्कूल अन्यंत्र सड़क किनारे के स्थानों में संचालित हो रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसे 85 से ज्यादा स्कूलों को विभिन्न गांवों में पुनः शुरू करवाया गया है। इस कार्य में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों का प्रयास सराहनीय रहा हैं। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री लखमा ने नव प्रवेशी छात्रों को पाठ्य पुस्तकें और गणवेश प्रदान की। इसी तरह से स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण पत्र तथा किसानों को मूंग उड़द बीज के किट प्रदान किए। कार्यक्रम के अन्त में उद्योग मंत्री श्री लखमा ने हाईस्कूल परिसर दुब्बाटोटा में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों, छात्रों ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बोड्डू राजा, श्री करण सिंह देव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पंचायतों के प्रतिनिधि, वन मंडल अधिकारी श्री केआर बढ़ाई, किसान, छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।