Home News दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण निःशुक्ल प्रदाय करने शिविर का...

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण निःशुक्ल प्रदाय करने शिविर का आयोजन

13
0

नीति आयोग द्वारा आंकाक्षी जिले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदाय किए जाने हेतु जिला बीजापुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। शिविर स्थल सामुदायिक भवन बीजापुर में 25 जुलाई एवं पंचायत भवन मददेड विकासखण्ड भोपालपटनम में 26 जुलाई 2019 निर्धारित किया गया है। शिविर को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपें गये है।
        जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर एवं सिविल सर्जन अस्ताल अधीक्षक जिला चिकित्सा बीजापुर को दिव्यांग व्यक्तियों के चिन्हांकन हेतु विशेशज्ञ, चिकित्सक – नाग, कान एवं गला आर्थो नेत्र विशेषज्ञ एम.आर. एवं सिकल सेल विशेशज्ञ उपलब्ध कराते हुए मेडिकल प्रमाण पत्र बनाना। उप संचालक समाज कल्याण बीजापुर को मेडिकल प्रमाण पत्र का निर्धारित प्रपत्र एवं उपकरण की उपलब्धता। संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयक को शिविर में उपस्थित होने वाले बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने व भोजन आवास एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था कराना। संबंधित हाई स्कूल हायर सेकेन्ड्री स्कूल प्राचार्य को कक्षा 09 वी से 12 वीं तक दिव्यांग बच्चों को शिविर में उपस्थित कराना। समस्त बीआरसी समावेशी शिक्षा को सर्वे में चिन्हाकित बच्चों को शिक्षक एवं पालक के सहयोग से शिविर स्थल में उपस्थित कराना एवं बच्चों को देखबाल व चिन्हाकन कराना एवं समस्त संकुल समन्वयक को संबंधित संकुल समन्वयक अपने संकुल अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ साथ दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शिविर में उपस्थित कराने हेतु दायित्व सौपें गए है।