Home News IB अलर्ट पर, सोनभद्र नरसंहार का बदला लेने की फिराक में बस्तर...

IB अलर्ट पर, सोनभद्र नरसंहार का बदला लेने की फिराक में बस्तर के नक्सली

14
0

पिछले दिनों सोनभद्र के उम्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर 10 लोगों की हत्या के बाद से सूबे में नक्सलियों के सक्रिय होने का अंदेशा जताई जा रही है. केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी को मिले इनपुट के मुताबिक इस नरसंहार के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर से नक्सलियों की एक थिंक टीम सोनभद्र के आस-पास सक्रिय हुई है. इस इनपुट के बाद आईबी की एक टीम ने सोनभद्र में डेरा डाल दिया है.

आईबी को मिली इनपुट के अनुसार नक्सलियों की एक टीम ने घटनास्थल के आसपास के कई गांव में लोगों से सम्पर्क किया है. इतना ही नहीं ख़ुफ़िया एजेंसी को उम्भा गांव में हुए नरसंहार के बाद आसपास के कई युवाओं के भूमिगत होने की सूचना भी मिली है. खुफिया एजेंसी को डर है कि बस्तर के नक्सलियों के यहां पहुंचने से किसी बड़ी वारदात की संभावना प्रबल दिख रही है.

IB के राडार पर संचार व्यवस्था

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ख़ुफ़िया एजेंसी ने प्रभावित गांव में होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. साथ ही नक्सलियों को को चिन्हित करने की कोशिश भी की जा रही है. आईबी के राडार पर संचार व्यवस्था के साथ ही नक्सल विचारधारा से जुड़े लोग भी हैं. उधर यूपी एटीएस भी इलाके में सक्रिय हो गई है. 

आदिवासी बहुल उम्भा गांव कभी नक्सल प्रभावित रह चुका है. सोनभद्र सन 1996 से लेकर 2012 तक नक्सल आंदोलन से जूझता रहा था. 17 जुलाई को हुए नरसंहार तक यह इलाका शांत ही था. नक्सल प्रभावित होने के बावजूद 17 जुलाई जैसी घटना यहां कभी नहीं हुई. अब ख़ुफ़िया एजेंसी को आशंका है कि नक्सली संवेदना को हथियार बनाकर अपना पैर जमाने की कोशिश कर सकते हैं.