बस्तर संभाग में चालू खरीफ सीजन में 23 जुलाई तक 70 हजार 372 किसानों को 255 करोड़ 45 लाख रुपये के अल्पकालीन कृषि ऋण का वितरण किया गया है। किसानों को 185 करोड़ 87 लाख रुपये नगद तथा 69 करोड़ 58 लाख रुपये का ऋण वस्तु के रूप में दिया गया है। ऋण का वितरण सहकारी केन्द्रीय बैंक के विभिन्न शाखाओं के माध्यम से किया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में 14 हजार 735 किसानों को 70 करोड़ 86 लाख 75 हजार रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण दिया गया है। कोण्डागांव जिले में 15 हजार 36 किसानों को 50 करोड़ 65 लाख 35 हजार रुपये का ऋण दिया गया है। नारायणपुर जिले में दो हजार 144 किसानों को 7 करोड़ 47 लाख 86 हजार रुपये, कांकेर जिले में 32 हजार 593 किसानों को 101 करोड़ 95 लाख 83 हजार रुपये, दन्तेवाड़ा जिले में 642 किसानों को 3 करोड़ 12 लाख 40 हजार रुपये, सुकमा जिले में एक हजार 84 किसानों को 3 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपये तथा बीजापुर जिले में 4 हजार 138 किसानों को 18 करोड़ 14 लाख 61 हजार रुपये का ऋण दिया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरबी सिंह ने किसानों से कहा है कि वे संबंधित सहकारी समितियों से सम्पर्क कर नगद और वस्तु के रूप में अल्पकालीन कृषि ऋण ले सकते हैं।