किसानों का अपना बैंक कहलाने वाले जिला सहकारी बैंक की नई शाखा बड़ेतुमनार कारली में खुल गई है। इससे इलाके के दर्जनों पंचायतों के लोगों को राहत मिलेगी। गीदम ब्लॉक के सभी किसान अब कृषि ऋण और खाद- बीज के लिए दंतेवाड़ा तक दौड़ नहीं लगाएंगे। उन्हें कारली में कोर बैंकिंग के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी। जिले में 21 समितियों वाले केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की अब दो शाखाएं हो गई हैं। पहली शाखा जिला मुख्यालय में पहले से संचालित है। दूसरी नई शाखा का शुभारंभ कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा की मौजूदगी में ग्राम कारली में बड़ेतुमनार के नाम से हुआ। गीदम ब्लॉक के लगभग मध्य में शाखा होने से सभी ग्रामीणों ने राहत महसूस की है। इलाके के दर्जनों पंचायतों के किसानों को पहले एग्रीकल्चर और दीगर कार्य के लिए लोन लेने, जमा करने सहित खाद- बीज के लिए दंतेवाड़ा पहुंचना पड़ता था। अब बड़ेतुमनार की नई शाखा ग्राम कारली में खुलने से उन्हें 30-40 किलोमीटर की यात्रा से मुक्ति मिल गई है। ज्ञात हो कि नई शाखा में गीदम ब्लॉक के बडेतुमनार, बारसूर, छिंदनार, समलूर, फुंडरी और गीदम की समितियों को समाहित किया गया है। इन समितियों में 10 हजार से अधिक किसान सदस्य पंजीकृत हैं। कलेक्टर ने कहा कि नई शाखा से दूरी ही नहीं कम हुई बल्कि समय भी बचेगा। बैंक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की बात उन्होंने कही। इस मौके पर स्थानीय सरपंच सुंदर कश्यप, बैंक के संभागीय अधिकारी आरबी सिंह, सहायक पंजीयक अनिल तारम, दंतेवाड़ा शाखा प्रबंधक छोटेलाल यादव, कारली प्रबंधक विजय प्रधान, नीलांबर पानीग्राही, केएस ध्रुव, आशिफ खान, सूरज मंडावी, एनपी जोशी, दिलीप कश्यप, भरत लाल, प्रेमलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।