Home News यहाँ हेलीकॉप्टरों के हवाई शोर से वार्डवासी, छात्र हो रहे है परेशान

यहाँ हेलीकॉप्टरों के हवाई शोर से वार्डवासी, छात्र हो रहे है परेशान

16
0

शहर के ऊपर उड़ने वाले हेलीकॉप्टरों के शोर से हवाई पट्टी के चारों तरफ कई स्कूलों के बच्चे और हजारों रहवासी परेशान हैं। लंबे समय से ढोढरेपाल या बजावंड में हेलीपैड बेस कैम्प बनाने की बात उठ रही है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। बस्तर का हवाई अड्डा जगदलपुर शहर के मध्य है। यह एयरपोर्ट मुख्यतः डीआरडीओ और नक्सली उन्मूलन में लगे हेलीकॉप्टरों के हेलीपैड के रूप में उपयोग हो रहा है। इस हवाई अड्डे से प्रतिदिन तीन-चार हेलीकॉप्टर उड़ते हैं। इनके शोर से चारों तरफ की बस्तियों के लोग परेशान रहते हैं। हवाई पट्टी के चारों तरफ विवेकानंद, गुरु घासीदास, अब्दुल कलाम आजाद, पंडित सुंदरलाल शर्मा, संतोषी नगर वार्ड हैं। इन वार्डों में कई प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल संचालित हैं।

बुधवार सुबह नईदुनिया से चर्चा करते हुए बोधघाट कालोनी स्थित सरगीपाल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनका स्कूल हवाई पट्टी से लगा हुआ है इसलिए लगातार उड़ने वाले हेलीकॉप्टरों के शोर से वे परेशान रहते हैं। इसके कारण पढ़ाई में बाधा आती है। हेलीकॉप्टरों के शोर से बच्चों के साथ आसपास के लोगों को भी परेशानी होती है। अवंतिका कॉलोनी रहवासियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर रात में भी कॉलोनी के ऊपर उड़ते हैं और जिससे चलते काफी शोर होता है इसलिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन सबके चलते ही हेलीपैड को शहर से बाहर बनाने की मांग उठ रही है। बताया गया कि पांच साल पहले बकावंड मार्ग पर स्थित ढोढरेपाल में अथवा बजावंड में अलग से हेलीपैड बेस कैम्प बनाने की बात सामने आई थी लेकिन इस योजना पर अब तक कोई काम नहीं हो पाया है।