छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी है. वारदात के पीछे जमीन को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने धारदार हथियार से अपने भाई के सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये है पूरा मामला
घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के दमकसा चौकी के ग्राम कानापाल की है. बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले दो भाईयों के बीच आपसी विवाद के चल रहा था. बताया जा रहा है कि मंगलवा रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. नाराज होकर छोटा भाई घर से निकला और गांव के स्कूल मैदान के पास चबूतरे में सो गया
इसी दौरान बड़ा भाई वहां पहुंचा और बल्ली से छोटे भाई के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जानलेवा हमले से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सुबह लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपनी जुर्म कबूल लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.