Home News छत्तीसगढ़ : वन विभाग के कर्मचारियों को दी जान से मारने की...

छत्तीसगढ़ : वन विभाग के कर्मचारियों को दी जान से मारने की खुली धमकी, नक्सलियों ने लगाया ”लाल पर्चा’

22
0

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों ने फिर एक बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर अपना संदेश लिख दिया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने वन विभाग के कर्मचारियों को जान से मार देने की खुली धमकी दे दी है. साथ ही कई और मुद्दों का जिक्र नक्सलियों ने अपने पर्चों में किया है.

नक्सलियों ने पर्चों में लिखी ये बात:

मिली जानकारी के मुताबिक खल्लारी के जंगल में नक्सलियों ने पर्चे और पोस्टर लगाया है. इस पोस्टरों में नक्सलियों ने वन विभाग के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही पुलिस की मुखबिरी करने वालों को जनअदालत में मृत्युदंड देने की बात लिखी है. जंगल काटने, जंगल की जमीन पर जुताई  बंद करने की बात इन पर्टों में लिखी गई है. बताया जा रहा है कि भाकपा की सीतानदी एरिया कमेटी ने ये बैनर-पोस्टर लगाया है.

जंगल काटने, जंगल की जमीन पर जुताई बंद करने की बात इन पर्टों में लिखी गई है.