Home News महाराष्ट्र में कोंडागांव के बेटे ने बढ़ाया मान, जीता स्वर्ण

महाराष्ट्र में कोंडागांव के बेटे ने बढ़ाया मान, जीता स्वर्ण

29
0

नवी मुंबई दिवस के मौके पर बीते 21 जुलाई को आयोजित मानसून रन सीजन-2 में कोंडागांव जिले के धरमू नेताम ने 5 हजार धावकों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया. धरमू जिले के बनियागांव के रहने वाले हैं. बता दें कि धरमू ने 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ को पूरा करने में 31 मिनट का समय लिया था. पेशे से राजमिस्त्री धरमू की इस उपलब्धि को लेकर पूरे गांव के लोग ही नहीं जिले में भी खुशी की लहर है.