दंतेवाड़ा। जिले के थाना क्षेत्र स्थित कोंडासंवाली सीआरपीएफ कैम्प के पास नक्सलियों दो पुतले रखकर नीचे बम लगा दिया था। जिसे जवानों ने सावधानी पूर्वक डिफ्यूज किया।
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव इसकी पुष्टि करते बताया कि कोंडासंवाली कि कैम्प से करीब 600 मीटर दूर जगरगुंडा मार्ग में नक्सलियों ने रखें थे। पेंट शर्ट पहने एक पुतला को बांस के सहारे खड़ा और दूसरे को जमीन पर लिटा दिया था। जिसके नीचे रिलीज 5 और 3 किलोग्राम का रिलीज बम लगा रखा था।
रात करीब 9 बजे जवानों की नजर पड़ी तो सावधानी से वहां तक पहुँचे। इसके बाद सतर्कता के साथ बम को डिस्ट्रॉय किया। ज्ञात हो कोंडासंवाली में सीआरपीएफ की 231 बटालियन तैनात है।