Home News झारखंड : डायन होने के शक में 2 महिलाओं समेत 3 को...

झारखंड : डायन होने के शक में 2 महिलाओं समेत 3 को पिलाया मैला

15
0

गिरिडीह के झिंझरी मोहल्ले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां डायन होने के शक पर दो महिला और एक पुरुष को जबरन मैला पिलाया गया. इस मामले में पांच लोगों के नाम सामने आए हैं. उनमें से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला 16 जुलाई का है.

घटना की वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नगर थाने की पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. नगर थानाप्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों के नाम सामने आया हैं. उनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

आरोपी हैं रिश्तेदार 

आरोप के मुताबिक पीड़ितों के आंखों में मिर्च डालकर किसी से घटना की शिकायत नहीं करने की भी धमकी दी गई. पीड़ित महिलाएं और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं. पहले तो पीड़ितों ने किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन सोमवार को एक पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.

पहले मारपीट, फिर मैला पिलाया

पीड़िता ने शिकायत में कहा कि कुछ दिनों से एक महिला बीमार चल रही थी. इलाज के बावजूद वह ठीक नहीं हो पा रही थी. उसे देखने के लिए मेरा भाई और नदद भी पहुंचे थे. उसी दौरान बीमार महिला के घरवालों ने हमारे घर पर हमला बोल दिया. पहले तीनों के साथ मारपीट की, फिर मैला पिलाया.