असम NRC की वजह से लोगों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला अभी तक खत्म नहीं हुआ है। हाल ही में ऐसी ही एक घटना राज्य के होजाई जिले के कछारी गांव में देखने को मिली है। यहां पर एक व्यक्ति ने NRC में नाम नहीं आने के कारण दुखी होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
खबर है कि 20 जुलाई को असम NRC के जारी एडिशनल ड्राफ्ट में अपना नाम नहीं आने की वजह से दुखी रहीम उद्देन नाम के व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। हालांकि जहर खाने का पता चलने पर रहीम को हाजी अब्दुल मजीद मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
बताया जा रहा है कि रहीम हाल ही में एनआरसी की सुनवाई में भी गया था, जहां उसें कहा गया कि वोटर लिस्ट में उसका पिता का नाम अलग होने के कारण उसका नाम एनआरसी ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया जा सकता। उसके पिता का नाम बशीर उद्दीन है लेकिन वोटर लिस्ट में बशीर अली है। इसी वजह से रहीम का नाम एनआरसी के पहले और दूसरे ड्राफ्ट में भी नहीं था।